भीलवाड़ा. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका गुर्जर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची, जहां उनका महिलाओं ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ज्यादातर समय क्वॉरेंटाइन में बिताती है या आपसी झगड़े में.
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंची. जहां गुर्जर समाज की मातृशक्ति और देव शक्ति महिला संगठन के कार्यालय उद्घाटन किया. कार्यालय के उद्घाटन के बाद डॉ. अलका गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में चार जगह उपचुनाव है. भाजपा संगठन आधारित और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. हम हर पार्टी से एक कदम आगे चलते हैं. हमारा संगठन चुनाव के समय ही सक्रिय नहीं रहता है. अनवरत चलता रहता है. संगठन के निरंतर काम करने से मुझे आशा के साथ विश्वास है कि राजस्थान के चारों विधानसभा उप चुनाव में भाजपा परचम लहरायेगी.
यह भी पढ़ें.Exclusive : गहलोत सरकार सत्ता के नशे में चूर, लोकतांत्रिक परंपराओं का कर रही हनन : कटारिया
बीजेपी में गुटबाजी से राष्ट्रीय मंत्री ने किया इंकार
डॉ. अलका गुर्जर ने राजस्थान बजट 2021 पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 2 बजट के काम भी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. सरकार को आए हुए 2 साल हो गए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर विकास नहीं है. वहीं राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. भाजपा एकमुखी है और एक मुखी रहेगी. कमल के निशान के प्रति सभी कार्यकर्ता समर्पित हैं.
कांग्रेस शासन में राजस्थान में महिला अपराधों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
अलका गुर्जर ने राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते क्राइम को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सबसे ज्यादा त्रस्त है तो महिला शक्ति. आज स्थिति यह है कि लॉ एंड ऑर्डर में महिला अपराध में राजस्थान नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर है. वहीं बच्चों के अपराध के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर है.
विकास की उम्मीद करना इस सरकार से बेमानी
साथ ही उन्होंने बजट 2021 को लेकर कहा कि गहलोत सरकार की पिछले दो बजट की 98% घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है. वहीं हाल ही में जो बजट पेश किया गया है, वो उपचुनाव को देखकर पेश किया गया है. जबकि विकास का प्रपोजल ही नहीं बनाया है. सरकार को आए हुए हो गए हैं लेकिन एक करनी भी सीमेन्ट की धरातल विकास के नाम पर नहीं लगी है. अलका गुर्जर का कहना है कि विकास की उम्मीद करना इस सरकार से बेमानी है. यह सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी हुई है. ज्यादातर सरकार या तो क्वॉरेंटाइन में रहती है या आपसी झगड़ों में.