राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समारोह के बीच जब भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया छूने लगे कांग्रेस विधायक के पैर - भीलवाड़ा न्यूज

भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया मंच पर बैठे थे उसी दौरान सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी मंच पर पहुंचे. इस दौरान सुभाष बहेड़िया ने कैलाश त्रिवेदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़े.

BJP MP touched the feet of the Congress MLA, कांग्रेस विधायक के छूए पैर

By

Published : Aug 17, 2019, 7:50 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के जानकी लाल सुखवाल परिवार की ओर से भीलवाड़ा जिले के समस्त राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों को एक जाजम पर लाने की अनूठी पहल करते हुए सावन महा खत्म होते ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया. जिसमें भीलवाड़ा जिले के भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया, मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी सम्मान समारोह में पहुंचे थे.

समारोह के बीच जब भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कांग्रेस विधायक के छूने लगे पैर

ये भी पढ़ें: पहलू खान मामले में गहलोत सरकार ने उठाया बड़ा कदम, एसआईटी का किया गठन

सम्मान समारोह मे जिले के समस्त ब्राह्मण संगठन के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर एक अद्भुत वाक्या देखने को मिला. भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया मंच पर बैठे थे उसी दौरान सहाड़ा से काग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी मंच पर पहुंचे. सुभाष बहेड़िया ने कैलाश त्रिवेदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वहीं मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी सहाड़ा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details