भीलवाड़ा. भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM ashok gehlot) को मेवाड़ के इतिहास (history of mewar) को पाठ्य पुस्तकों में जोड़ने की मांग को लेकर पत्र लिखा है. महाराणा प्रताप के जीवनी (Biography of Maharana Pratap) को विशेष रुप से जोड़ने की मांग की है. मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और महाराणा प्रताप के जीवन और उनके अपराजेय रहने की सही जानकारी सम्मिलित करने के लिए पत्र लिखा है.
पढ़ेंःविधायक प्रशांत बैरवा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
भाजपा सांसद ने पत्र में लिखा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) के प्रकाश में उपयुक्त विषय को मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं. अभी यह इस रूप में भी प्रासंगिक हो गया है कि दिनांक 13 जून महाराणा प्रताप जयंती और 18 जून हल्दीघाटी का युद्ध प्रारंभ होने की तिथि आने के कारण 12 जून से 20 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर के तत्वाधान में मनाया जा रहा है.