भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना भीलवाड़ा.जिले के आरजिया गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित करते हुए मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब उनके विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में कोई अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम नहीं दे सकेगा, क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार है और ये सरकार गुंडाराज को खत्म कर कानून के राज को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध है. आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की सरकार बनी है. वहीं, सिर पर लोकसभा चुनाव है. ऐसे में भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ ही धन्यवाद यात्रा कर राज्य की जनता को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को मांडल क्षेत्र के विधायक जिले के आरजिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें -चुनाव प्रचार के लिए करणपुर पहुंचे सीपी जोशी ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर कही ये बड़ी बात
हर पात्र शख्स को मिलेगा केंद्रीय योजनाओं का लाभ :इस दौरान भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं से राज्य व जिले के नागरिकों को वंचित किया. इसके कारण यहां के लोग केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो सके, लेकिन अब जब राज्य में भाजपा की सरकार आ चुकी है तो हम राज्य के हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने जा रहे हैं, ताकि उनकी जिंदगी में खुशहाली लौटाई जा सके. आगे उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब का ख्याल रखा है. साथ ही हर जरूरतमंद को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने योजनाएं बनाई है.
बजरी माफियाओं को विधायक की चेतावनी :वहीं, उन्होंने क्षेत्र के बजरी माफियाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बजरी माफिया कानून को हाथ में न लें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भाजपा विधायक ने कहा कि अब गुंडे दादाओं का वक्त खत्म हो गया है. ऐसे में आपकी भलाई इसी में है कि आप भी जनता की सेवा में जुट जाए.