भीलवाड़ा.विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा जिले की रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने उपखंड अधिकारी को अवैध कोयला भट्टियां के खिलाफ कार्रवाई करने और महिला मेटो को बदलने के निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने एसडीएम को कारवाई करने को लेकर खरी-खरी सुनाई. जहां विधायक बैरवा ने एसडीएम से कहा कि अगर क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो आपकी नई-नई नौकरी है और तकलीफ हो जाएगी.
शाहपुरा जिले से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के रायला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लग रही शिविर का निरीक्षण किया. जहां विधायक ने शिविर में मौजूद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा को कांग्रेस सरकार के समय कोटडी क्षेत्र में हुए भट्टी कांड की याद दिलाते हुए बनेड़ा उपखंड में चल रही अवैध कोयला भट्टियों को बंद करवाने के निर्देश दिए. बैरवा ने उपखंड अधिकारी से अवैध कोयला भट्टियों को बंद करने के संबंध में सवाल पूछा जिस पर बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छीपा ने बताया कि हमने 91 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं.
पढ़ें:'जनता को समस्या हुई तो आपके लिए समस्या खड़ी होगी' पोकरण विधायक ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी