राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

DMF Meeting in Bhilwara: विधायक ने प्रस्ताव पास करवाने के लिए कलेक्टर से हाथ जोड़कर की विनती

भीलवाड़ा में शनिवार को डीएमएफ की बैठक में विधायक जब्बर सिंह सांखला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरा फीडर के लिए पैसे स्वीकृत करवाने के लिए कलेक्टर के सामने हाथ जोड़कर विनती की.

BJP MLA folds hands for budget approval in DMF Meeting in Bhilwara
DMF Meeting in Bhilwara: विधायक ने प्रस्ताव पास करवाने के लिए कलेक्टर से हाथ जोड़कर की विनती

By

Published : Apr 1, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:40 PM IST

विधायक ने क्यों की कलेक्टर से विनती...

भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में 11वीं डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा सही सूचना नहीं देने पर कलेक्टर ने तल्खी दिखाते हुए नाराजगी जाहिर की. वहीं आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भोजपुरा फीडर पर पैसे स्वीकृत करवाने व डीपीआर को लेकर कलेक्टर के सामने हाथ जोड़कर विनती की.

वहीं डीएमएफटी मीटिंग में एजेंडा पहले नहीं मिलने पर भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ने खनिज विभाग के अभियंता जिग्नेश हुमड के सामने नाराजगी जताई. बैठक में आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने उनके विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरा फीडर पर पैसे स्वीकृत करवाने को लेकर डीपीआर बनाने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जब तक डीपीआर नहीं बन जाती, तब तक बैठक में पैसे पास करने का प्रस्ताव पास नहीं किया जा सकता. इस पर जब्बर सिंह सांखला ने जिला कलेक्टर के सामने हाथ जोड़कर विनती की.

पढ़ेंःबूंदी: शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालकों से घंटों विनती करते रहे परिजन

बैठक में चिकित्सा, शिक्षा, खेल सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक के बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि बैठक में बजट एलाउंसमेंट को अप्रूव किया गया. साथ ही भीलवाड़ा जिला स्तर पर डिस्ट्रीक लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लेते हुए जिले में जितने भी दिव्यांग हैं, उनको इलाज में उपकरण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग को इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरित करने का प्रस्ताव पास किया गया.

पढ़ेंःविनती सुनो सरकार: 15 साल के दिव्यांग को मदद की दरकार, दर-दर ठोकर खा रहा परिवार

वहीं प्रत्येक पंचायत समिति में सलरी ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं जो सदस्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, उन सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. वहीं बैठक में भाग लेने आए राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों की हड़ताल पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट, बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details