भीलवाड़ा.भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का जिला कलेक्ट्रेट पर 20 वें दिन भी धरना जारी है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र उपनगर पुर कस्बे के मकानों में दरारे आने के मामले को लेकर धरने पर बैठे हैं. जहां कस्बे वासियों को राहत दिलाने सहित जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधायक ने धरने में जनता को संबोधित करते हुऐ जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन 45 दिन में समस्या का निराकरण नहीं करता है तो 46 दिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और जनता भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस बन जाएगी,जिसका हमें दोष मत देना.
पढ़ें- राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने किया 15 जिलों में अलर्ट जारी
विधायक ने धरने पर जनता को संबोधित करते हुऐ कहा कि हमने सिद्धांतों पर वचनबद्ध है. जहां जिला प्रशासन ने 45 दिन में राहत दिलवाने का वचन दिया है. हम 45 दिन तक कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने देंगे. लेकिन 46 वें दिन जनता सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद बन जाएगी तो हमें दोष नहीं देना. क्योंकि पुर कस्बे में जनहानि कभी भी हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को चार बार टिकट दिया और तीन बार भीलवाड़ा की जनता ने वोटों को बढ़ाते हुए मुझे विजय दिलवायी.