राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मांग पूरी नहीं हुई तो बोस और भगत सिंह बन सकती है जनता : भाजपा विधायक अवस्थी

भीलवाड़ा से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी अपने विधानसभा क्षेत्र उपनगर पुर कस्बे के मकान, मंदिर, मस्जिद और सार्वजनिक स्थलों पर दरारे आने के मामले में जिंदल सॉ लिमिटेड पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधायक का धरना बीसवें दिन भी जिला कलेक्ट्रेट पर जारी है. विधायक की मांग है कि पुर कस्बे वासियों को राहत दिलाई जाए साथ ही जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए.

Vitthal Shankar Awasthi, विट्ठल शंकर अवस्थी

By

Published : Sep 22, 2019, 12:31 PM IST

भीलवाड़ा.भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का जिला कलेक्ट्रेट पर 20 वें दिन भी धरना जारी है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र उपनगर पुर कस्बे के मकानों में दरारे आने के मामले को लेकर धरने पर बैठे हैं. जहां कस्बे वासियों को राहत दिलाने सहित जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विधायक ने धरने में जनता को संबोधित करते हुऐ जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन 45 दिन में समस्या का निराकरण नहीं करता है तो 46 दिन हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और जनता भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस बन जाएगी,जिसका हमें दोष मत देना.

धरना दे रहे हैं भाजपा विधायक अवस्थी की प्रशासन को चेतावनी

पढ़ें- राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने किया 15 जिलों में अलर्ट जारी

विधायक ने धरने पर जनता को संबोधित करते हुऐ कहा कि हमने सिद्धांतों पर वचनबद्ध है. जहां जिला प्रशासन ने 45 दिन में राहत दिलवाने का वचन दिया है. हम 45 दिन तक कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने देंगे. लेकिन 46 वें दिन जनता सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद बन जाएगी तो हमें दोष नहीं देना. क्योंकि पुर कस्बे में जनहानि कभी भी हो सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को चार बार टिकट दिया और तीन बार भीलवाड़ा की जनता ने वोटों को बढ़ाते हुए मुझे विजय दिलवायी.

जिस जनता ने मुझे जीताया उनके सुख-दुख की जिम्मेदारी मेरी है और मेरे पास अभी सवा 4 वर्ष का समय है. मैं धरना तभी छोडूंगा जब इन कंपनीयों के खिलाफ कार्रवाई होगी, दंड मिलेगा और लोगों को राहत मिलेगी. वहीं कांग्रेस पार्टी के राजनेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि मेरे जीवन में जिंदल से एक भी पैसा चाहे चंदे का भी लिया हो तो उसको सिद्ध कर दें.

पढ़ें- अजमेर में गौशाला से लौट रही दो दर्जन से अधिक गायों की ट्रेन के नीचे आने से मौत

वहीं विधायक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारा 45 दिन तक धरना जारी रहेगा, तब तक हम कानून व्यवस्था को मानते हुए बिल्कुल सादगी से धरना दे रहे हैं. हमें विश्वास है कि प्रशासन और सरकार तब तक न्याय करेगी. हमारा उद्देश्य है कि 45 दिन तक प्रशासन जागृत रहे कि हमने 45 दिन में न्याय के लिए वचन दिया है अगर हमारा 45 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 46 वे दिन उग्र आंदोलन किया जाएगा. अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कब पुर कस्बे वासियों को राहत दिलाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details