भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने शुक्रवार को जहाजपुर क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर प्रेस से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कलेक्टर कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने राजनेताओं और प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
विधायक मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास उठता जा रहा है. साथ ही लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 4 सालों से क्षेत्र में हत्या, चोरी, अवैध खनन, लूट, दलित उत्पीड़न, महिला दुष्कर्म, बाल अपराध, अपहरण, तानाशाही, गुंडागर्दी, जैसे मामले आम हो गए हैं.
पढ़ेंःसीपी जोशी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों का किया गुणगान, गहलोत सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
पेपर लीक मामले में विधायक मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन काल में रीट व विभिन्न भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण हुए हैं. जिसमें सुरेश ढाका का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर से संबंध होने की बात उजागर हुई है. इसमें कांग्रेस सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पीने के पानी की भारी कमी होने के साथ किसानों की खेती पर भी जल संकट की समस्या पैदा हो जाएगी.