भीलवाड़ा.बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को भीलवाड़ा पहुंची. यहां भाजपा जिला कार्यालय में मुदड़ा का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
भीलवाड़ा पहुंची BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा इस दौरान अलका मूंदड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी ने महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को आगे लाने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जहां महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है. पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. जिले में अधिक से अधिक महिलाओं को इस चुनाव में भाग लेना है और अधिक से अधिक मतदान करवाना है. जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुदृढ़ हो सके.
ये भी पढ़ेंःभीलवाड़ा में प्रत्याशियों की नहीं हुई घोषणा, दावेदार परेशान, आज नामांकन का अंतिम दिन
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल हुई है. ऐसे में हमे सरकार से उम्मीद छोकर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एक जुट होना पड़ेंगा. साथ ही इस चुनाव में प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर भाग ले, जिससे हर जगह भारतीय जनता पार्टी के प्रधान और प्रमुख बन सकें. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ,पंचायत राज चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री अनिता भदेल सहित जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारी और राजनेता मौजूद रहे.