राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले कालू लाल गुर्जर, कहा- अपने घर की पूंजी को संभालकर रखना भी जरूरी

प्रदेश में जारी सियासी महासंग्राम के बीच अब बीजेपी भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा के तीन विधायकों को गुजरात भेजा गया था. लेकिन अब बीजेपी की होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए ये सभी विधायक जयपुर आएंगे.

rajasthan political crisis, kalu lal gurjar statement
कालू लाल गुर्जर का बयान

By

Published : Aug 10, 2020, 3:10 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अब कांग्रेस के बाद बीजेपी के विधायकों की भी बाड़ेबंदी शुरू की गई है. भीलवाड़ा जिले के तीन भाजपा विधायक को गुजरात भेजा गया था, जो अब वापस जयपुर आएंगे. भाजपा की बाड़ेबंदी को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि अपने घर की पूंजी को भी संभालकर रखना जरूरी है.

विधायकों की बाड़ेबंदी पर कालू लाल गुर्जर का बयान

14 अगस्त को राजस्थान विधानसभा का सत्र आहूत किया जाएगा. इस बीच सचिन पायलट और सीएम गहलोत गुट के विधायक अलग-अलग जगह ठहरे हुए हैं. ऐसे में भाजपा भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. जिसके तहत भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से गोपाल लाल शर्मा, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा और आसींद से जबर सिंह सांखला को गुजरात भेजा गया था.

पढ़ें-विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!

इस विषय पर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो बहुत लंबे समय से बाड़ेबंदी कर रखी है. पूरी सरकार ही बाड़ेबंदी में है. जिसकी आलोचना पूरे राजस्थान में हो रही है. उन्होंने कहा कि हमे भी अपने विधायकों को संभालना पड़ता है. इसी के तहत घर के विधायकों को भी संभाल रहे हैं.

जब भी विधानसभा का सत्र आहूत होता है, उससे पहले विधायक दल की बैठक होती है. उसमें विधायकों की राय ली जाती है. भीलवाड़ा जिले में पांच भाजपा विधायक हैं. जिसमें से तीन को बाहर भेजा है, जो विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जल्द ही जयपुर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details