क्या कहा किरोड़ी मीणा ने... भीलवाड़ा. राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण को लेकर किरोड़ी मीणा ने एक बार फिर (Kirodi Lal Meena Targets Gehlot Government) गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार पेपर लीक की सीबीआई जांच करवाती है तो कुछ विधायक और मंत्री जेल की सलाखों के पीछे होंगे. वहीं, राहुल गांधी की राजस्थान में निकली भारत जोड़ो यात्रा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि यह उनकी राजनीतिक पर्यटन है. प्रधानमंत्री मोदी के सामने ऐसी भारत जोड़ो यात्रा कहीं टिकने वाली नहीं है.
दरअसल, भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा की जन आक्रोश महासभा किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सभा की शुरुआत के साथ ही मंच पर बैठे सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के तस्वीर के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सभा को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को अपार जन समर्थन मिला है. कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से आम जनता त्रस्त है. राजस्थान में पुन: सुशासन कायम करने के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का हम सब संकल्प लें.
पढ़ें :मोदी जी की ED गहलोत के एक भी आदमी को नहीं छोड़ेगी, मुंह से खाया हुआ नाक से निकाल लेगी : किरोड़ी मीणा
सभा के बाद डॉक्टर किरोड़ी मीणा ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में पेपर लीक को लेकर (RPSC Paper Leak Case) कहा कि राजस्थान में अब तक 16 परीक्षाएं हुई हैं और सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. मैंने भी आंदोलन किए थे. हमने सभी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं करवाना चाहती है कि रीट पेपर में लीक मामले में सत्ताधारी पार्टी के 5 एमएलए और तीन मंत्रियों का हाथ है. यह डीपी जारोली की जांच से स्पष्ट हो गया है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीबीआई जांच करवाती है तो यह सभी जेल जाते और सरकार एक्सपोज होती, इसलिए सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं की मिलीभगत से यह पेपर लीक जैसा गोरखधंधा चल रहा है. इससे राजस्थान के बेरोजगारों का भविष्य चौपट हो रहा है. मैं तो पुन: राजस्थान के मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि इस पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाई जाए, जिससे बार-बार पेपर लीक की घटना पर लगाम लगे. वहीं, राहुल गांधी की राजस्थान में निकली भारत जोड़ों यात्रा को लेकर (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) कहा कि यह उनका पर्यटन था. राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई व बेरोजगारी है, साथ ही कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. मोदी के सामने यह यात्राएं कहीं नहीं टिकने वाली हैं.
वहीं, सभा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है. यह मीरा, पन्ना और पद्मिनी की भूमि है, लेकिन शर्म की बात है कि इस भूमि पर (Woman Crime in Rajasthan) अब महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों का तो घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल, सांसद सुभाष चंद बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रमुख बरजी देवी भील सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.