भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिकाओं के परिणाम रविवार को जारी हो गए हैं. जहां जिले में भीलवाड़ा नगर परिषद निर्दलीय के हाथ में हैं और बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय का सहारा लेना पड़ेगा. वहीं, जिले की 6 पालिकाओं में से तीन पालिका क्षेत्र में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला, एक पालिका क्षेत्र में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला. जबकि गुलाबपुरा और मांडलगढ़ पालिका में बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा.
भीलवाड़ा निकाय चुनाव में इस बार मुकाबला रहा रोचक भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की गुलाबपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर ,मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद पालिका के 28 जनवरी को मतदान हुए थे. जहां रविवार को भीलवाड़ा की पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित समस्त पालिका क्षेत्र में चुनाव परिणाम जारी हुए. जहां तीन जगह भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला. कांग्रेस को और भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 2 पालिका में बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय का सहारा लेना पड़ेगा.
पढ़ेंःपपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद
निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर भीलवाड़ा कांग्रेस संगठन के जिला महासचिव महेश सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में नगर परिषद और पालिका में जनमत जनता ने दिया है. उनको हम स्वीकार करते हैं. जनता नए चेहरे को चाहती है. हम भी अब नए चेहरे को जोड़ेंगे. साथ ही बागी प्रत्याशी जो विजयी हुए हैं वह हमारे संपर्क में हैं. साथ ही वो दावा कर रहे हैं कि अधिकांश जगह हम हमारा बोर्ड बनाएंगे.
पढ़ेंःउदयपुर चुनाव परिणामः फतेहनगर में भाजपा, सलूंबर में कांग्रेस तो भिंडर में जनता सेना का बना बोर्ड
वहीं, मतगणना समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा नगर परिषद सहित 6 पालिकाओं में शांतिपूर्ण मतगणना हो चुकी है. जिले में इस बार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए मैं तमाम राजनीतिक दलों, और उनके जनप्रतिनिधियों और उम्मीदवारों सहित अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. विजयी प्रत्याशियों की ओर से जुलूस निकालने के सवाल पर कहा कि जुलूस पर पाबंदी है. क्योंकि कोरोना जैसी महामारी चल रही है और धारा 144 लगी हुई है.