भीलवाड़ा.जिले के भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक 21 मार्च को आयोजित होगी. जिसमें सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव सहित जिले में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा होगी.
भारतीय जनता पार्टी की बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण जिला कार्यसमिति की बैठक 21 मार्च को सुबह 10 बजे से भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता में आयोजित होगी. जहां भाजपा जिला अध्यक्ष लादुलाल तेली ने बताया कि भाजपा जिला कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में पंजीयन, स्वागत, मंच, होल सूचना प्रचार प्रसार संबंधी विभिन्न व्यवस्था को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां तय की
तेली ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद जिला कार्यसमिति की वृद्धस्तरीय बैठक आयोजित होगी, जिसमें अपेक्षित भीलवाड़ा जिले से सांसद, पूर्व सांसद ,विधायक ,पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति ,उपसभापति ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रधान ,उपप्रधान, चेयरमैन, उप चेयरमैन ,जिला प्रभारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य ,मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक इस बैठक में अपेक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें:विधानसभा सत्र : फोन टैपिंग मामले में आज बहस संभव, मदन दिलावर के निलंबन पर भी होगा फैसला
वहीं जिला प्रवक्ता सोनी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण जिला कार्यसमिति की बैठक में पंजीयन के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा जो बैठक में अपेक्षित होंगे उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर भाजपा जिला कार्यालय के आसपास चौराहा सर्किल डिवाइडर सहित भाजपा कार्यालय पर भाजपा के झंडे बैनर से सुसज्जित किया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा कार्यालय में आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी, और मंच पर भव्य एलईडी वॉल प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी.
इस बैठक में नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, बाबूलाल टाक, बंसीलाल पटेल, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजासाध वैष्णव, ज्योति आशीर्वाद, कैलाश जीनगर, जिला मंत्री, मंजू पालीवाल,जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे.