भीलवाड़ा. जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा के फॉर्म हाउस पर छापेमारी के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भीलवाड़ा जिलाधीश कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमें उन्होंने मांग की है कि जो द्वेषता पूर्ण की गई कार्रवाई में जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही जहाजपुर में टास्क फोर्स द्वारा किसानों के ट्रैक्टर जब्त करने और टिड्डी हमले में हुए किसानों के नुकसान की भरपाई करने की भी मांग रखी गई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि जहाजपुर में कांग्रेस नेताओं के इशारों पर कार्रवाई की जा रही है, इसको भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि यह कार्रवाई नहीं रोकी जाती है तो कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर अधिकारियों ने जो भ्रष्टाचार किया है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली है और जल्द ही उनके मामले उजागर किए जाएंगे.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
इसके साथ ही किसानों के खिलाफ बजरी का नाम लेकर कार्रवाई को बंद किया जाए और टिड्डियों के दल के हमले में जो किसानों को नुकसान हुआ है. हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों के नुकसान की भरपाई कर उन्हें राहत प्रदान की जाए.