राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बीजेपी से बागी होकर निकाय चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशी हुए निष्कासित - Rebel candidate

भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर निकाय चुनाव मैदान में उतरना प्रत्याशियों को भारी पड़ गया है. जहां बीजेपी प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला संगठन ने बागी प्रत्याशियों को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

नगर परिषद चुनाव  नगर पालिका चुनाव  निकाय चुनाव 2021  bhilwara news  rajasthan bjp  Body Election 2021  Municipal election  City council election
बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

By

Published : Jan 26, 2021, 9:42 AM IST

भीलवाड़ा.नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी, पार्टी के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी और पूर्व पार्षद को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आदेशानुसार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रभारी दिनेश भट्ट की अनुशंसा पर उन व्यक्तियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.

बागी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि नगर परिषद में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियों और उनका सहयोग कर रहे कार्यकर्ताओं को काफी समझाने के बावजूद भी अभी तक निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं. इन पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है. इन बागी प्रत्याशियों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने वाले सभी सदस्यों को जिला अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. इनके पश्चात उनके विरुद्ध संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:भीलवाड़ा: 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की शुरुआत, फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को लगे टीके

गौरतलब है कि भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की छह पालिका में निकाय चुनाव है. जहां बीजेपी की ओर से कई कार्यकर्ता निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाना चाहते थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिलने के कारण कहीं कार्यकर्ता नाराज होकर बागी चुनाव मैदान में उतर गए, जिसको बीजेपी पदाधिकारियों के समझाने पर भी नहीं मानने के कारण उनको प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला संगठन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details