भीलवाड़ा. कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने सचिन पायलट के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी कार्रवाई इस सरकार ने की है, इतनी आज तक के इतिहास में किसी सरकार ने नहीं की है. वहीं हरीश चौधरी के ओबीसी आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग का उन्होंने समर्थन किया.
डॉ चंद्रभान ने अशोक गहलोत सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि 42 साल से मैं सक्रिय राजनीति में हूं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी कार्रवाई राजस्थान सरकार ने की है, उतनी किसी भी राज्य सरकार ने नहीं की है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भ्रष्टाचार के मामले में आरपीएससी का सदस्य लिप्त पाया गया, तो उसको गिरफ्तार किया गया. यह सरकार भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाली नहीं है. मैं अधिकारी, छोटे-मोटे कर्मचारी की बात नहीं करता हूं, लेकिन जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त है, निष्पक्षता से सरकार कार्रवाई करती है. सरकार बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती है. लेकिन केंद्र सरकार बदले की भावना से ईडी, सीबीआई को विपक्षी पार्टियों के राजनेताओं पर कार्रवाई के लिए भेजती है.