राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhilwara Suicide Case : पति-पत्नी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस...हैरान करने वाली है कहानी - etv bharat rajasthan latest news

भीलवाड़ा जिले की बिगोद कस्बे में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली (husband wife commit suicide) घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बिगोद मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है.

husband wife commit suicide
पति-पत्नी ने की खुदकुशी...

By

Published : Dec 12, 2021, 2:58 PM IST

भीलवाड़ा. बीगोद कस्बे में एक दुखद घटना घटित हुई (Big News from Bigod) जब एक नव दंपती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले शख्स की यह दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी ने करीब 5 साल पहले आत्महत्या की थी और इस बार शादी के बाद दूसरी पत्नी ने भी 5 माह बाद आत्महत्या कर ली. लेकिन इस बार पत्नी के साथ (husband wife commit suicide) पति ने भी आत्महत्या की. खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बीगोद थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के दशहरा मैदान के निकट रहने वाले दीपक नागोरी जिसकी उम्र 35 वर्ष है और उनकी पत्नी कविता नागोरी 30 के शव उनके मकान के दो अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके मिले. बताया जाता है कि घटना की जानकारी तब लगी जब दीपक के माता-पिता जो कस्बे में ही नरसिंह द्वारा के निकट पुराने मकान में रहते हैं.

पढ़ें :कपड़े दिलाने का झांसा दे युवती से दुष्कर्म, सोशल मीडिया पर वायरल की अश्लील फोटो

पढ़ें :Big Crime In Barmer: बैखोफ चोरों ने एक साथ 6 दुकानों को बनाया निशाना, लाखों का सामान किया पार

पिता ने दीपक को फोन लगाया, बहुरानी को भी फोन लगाया, लेकिन दोनों के द्वारा फोन नहीं उठाने पर उन्हें चिंता हुई और वह दीपक के नए मकान पहुंचे. जहां दरवाजा अंदर से बंद था. यह जानकर वे और घबरा गए और लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर व कमरे में गए तो कमरे का दृश्य देखकर चकरा गए और चीख-पुकार शुरू हो गई. उनकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी आ गए. घटना की सूचना मिलते ही बीगोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार दीपक नागौरी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले पाली पत्नी ने भी करीब चार-पांच साल पहले आत्महत्या कर ली थी.

बिगोद पुलिस की सूचना पर भीलवाड़ा से एफएसएल की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है. पुलिस ने दीपक नागोरी की पत्नी मृतका कविता के परिजनों को भी सूचना दे दी है. दीपक और कविता ने आत्महत्या क्यों की, यह खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details