भीलवाड़ा.जिले की आबकारी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आसींद क्षेत्र के बरसनी ग्राम स्थित एक मकान में छापेमारी की, जहां से भारी संख्या में अवैध शराब के कार्टून बरामद किए गए. पुलिस की ओर से बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को ये कार्रवाई की गई. साथ ही बताया गया कि आसींद क्षेत्र के बरसनी गांव में एक शराब माफिया के बारे में पता चला था. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर वहां से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि बरसनी ग्राम निवासी गजानन मेवाड़ा के घर पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई. यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर की गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि कार्रवाई के दौरान शराब माफिया के घर से चंडीगढ़ (पंजाब) निर्मित अवैध शराब के 420 से अधिक कार्टन बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया.