राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को दबोचा

भीलवाड़ा पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से दो वाहनों संग करीब 5 लाख की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही 3 तस्करों को (Big action of Bhilwara) गिरफ्तार किया गया है.

Big action of Bhilwara
Big action of Bhilwara

By

Published : Jun 5, 2023, 6:00 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो पिकअप से 5 लाख रुपए की अवैध शराब संग तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में सोमवार को गंगापुर थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया. वहीं, थाना क्षेत्र के कबीर खेड़ा चौराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की. इस बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप की गतिविधि पर पुलिस को शक हुआ. ऐसे में पुलिस ने पिकअप को रुकवा कर पूछताछ की, लेकिन जब चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें से शराब की कई पेटियां बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर

इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर उस पर सवार तीनों आरोपियों को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पिकअप से बरामद शराब की कीमत 5 लाख बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - Illegal liquor destroyed : करीब सवा करोड़ की अवैध शराब की पेटियों पर चला पीला पंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details