भीलवाड़ा. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस सख्त हो चुकी है. इस दौरान जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में जिले की आसींद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 1600 लीटर वॉश को नष्ट कर हथकड़ शराब बनाने की 12 भट्टियों को भी ध्वस्त किया है.
आसींद पुलिस उप अधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्राम पंचायत के रूणारेल गांव के पास स्थित अरावली के जंगल में अवैध हथकड़ शराब निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना पर आसींद थाना अधिकारी फूलचंद के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 12 शराब की भट्टियां पाई गई. पुलिस ने भट्टियों को ध्वस्त कर मौके से 1600 लीटर वॉस को भी नष्ट किया है. अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.