भीलवाड़ा. शहर की भूमिका शर्मा ने फिलीपींस में आयोजित मिस टूरिज्म प्रतियोगिता में मिस टीन टूरिज्म अम्बेडसर वर्ल्ड का अवार्ड जीतकर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया है. भूमिका के भीलवाड़ा में आने पर यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सांसद सुभाष बहेदिया की ओर से शहर के सूचना केंद्र पर शहर का नाम विश्व में रोशन करने वाली शर्मा का स्वागत और सम्मान किया गया. वही शर्मा ने केक काट कर भीलवाड़ा शहर वासियों का आभार व्यक्त किया.
पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली भीलवाड़ा की बेटी का सम्मान - won
शहर की बेटी ने विश्व में भीलवाड़ा शहर का नाम रोशन किया, शहर की बेटी भूमिका शर्मा ने मिस टीन टूरिज्म अम्बेडसर वर्ल्ड का अवार्ड जीता है.
मिस टीन टूरिज्म अम्बेडसर वर्ल्ड का अवार्ड जीतने वाली भूमिका शर्मा ने कहा कि फिलिपिंस की राजधानी मनीला में आयोजित प्रतियोगिता में भारत सहित 19 देशों की महिलाओं ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों की चार लड़कियों का अलग-अलग क्राउंन मिले जिसमें साउथ अफ्रीका को मिस वर्ल्ड, न्यूजीलैंड को मिस अर्थ, बटांगा को मिस वर्ल्ड ब्यूटी, फिलिपिंस को मिस ग्लोब का खिताब मिला. वही इसमें भारत को मिस टीन टूरिज्म अम्बेडसर वर्ल्ड का खिताब मिला. 15 दिन तक चली प्रतियोगिता में भीलवाड़ा सहित पूरे देश का इसमें नाम रोशन करके मुझे काफी खुशी हो रही है. मैं इसका श्रेय अपने स्कूल और माता-पिता को देना चाहूंगी कि मुझे समय-समय पर मोटिवेट करते रहे जिस कारण आज में यह अवार्ड जीत पाई हूं.