राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सोशल मीडिया के सहारे सियासी जमीन तलाश रहे युवा नेता - युवा नेता

भीलवाड़ा जिले में सरपंच पद के चुनाव को लेकर राजनीति की दहलीज पर पैर रखने के लिए युवा इस बार सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

Bhilwara news, social media, भीलवाड़ा समाचार, युवा नेता
सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए युवा नेता

By

Published : Dec 27, 2019, 3:05 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में प्रस्तावित सरपंच पद के चुनाव को लेकर राजनीति की दहलीज पर पैर रखने के लिए युवा इस बार सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. चुनाव में सरपंच पदों के लिए चुनाव की घोषणा के बाद इस बार युवा सोशल मीडिया के जरिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए युवा नेता

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को राजस्थान में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई. इस बार युवाओं में चुनाव लड़ने की काफी इच्छा है. जिसको लेकर इस बार राजनीति की पहली सीढ़ी पर पैर रखने के लिए युवा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. भीलवाड़ा जिले में चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव मैदान में उतरने वाले युवा इस बार सोशल मीडिया से अपनी दावेदारी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल राजनीति में इच्छाशक्ति रखने वाले युवा वीडियो शेयर कर रहे हैं.

सरपंच चुनाव को लेकर जो युवा इस बार दावेदारी जता रहे हैं. उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से चुनाव में दावेदारी को लेकर वीडियो शेयर कर रखा है. वीडियो में राजस्थानी गानों के बीच महिला और पुरुष सरपंच पद के काम और कर्तव्य को लेकर वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः स्काउट गाइड के 7 दिवसीय कैंप का समापन समारोह, महामंडलेश्वर रहे मौजूद

गांव में सड़क, पानी की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करना सरपंच का कर्तव्य है. ग्राम पंचायत क्षेत्र में समय-समय पर ग्राम सभा का आयोजन भी करवाना है. अगर गांव में कोई भी समस्या है, तो उसको पंचायत समिति, जिला परिषद, जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक पहुंचाना भी सरपंच का काम है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में क्रिसमस सेलीब्रेशन, चर्च में विशेष प्रार्थना

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बरूदनी ग्राम पंचायत के युवाओं ने अपने प्रचार को लेकर वीडियो शेयर किया है. अब देखना यह होगा, कि राजनीति की पहली दहलीज सरपंच पद के चुनाव के लिए कितने युवा चुनाव मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमाते हैं.

वहीं राजनीति को लेकर अजमेर संभाग के सह प्रभारी और भीलवाड़ा जिले के आसींद से भाजपा के तीन बार विधायक रहे रामलाल गुर्जर ने बताया कि इस पंचायत राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिताऊ, टिकाऊ और जीतने वाले व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाएगी. प्रत्याशी को लेकर अजमेर संभाग की हमारी मीटिंग आयोजित हो चुकी है और जल्द ही समस्त जिलों में मीटिंग का आयोजन कर अच्छे प्रत्याशियों की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details