भीलवाड़ा.जिले में प्रस्तावित सरपंच पद के चुनाव को लेकर राजनीति की दहलीज पर पैर रखने के लिए युवा इस बार सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. चुनाव में सरपंच पदों के लिए चुनाव की घोषणा के बाद इस बार युवा सोशल मीडिया के जरिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को राजस्थान में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई. इस बार युवाओं में चुनाव लड़ने की काफी इच्छा है. जिसको लेकर इस बार राजनीति की पहली सीढ़ी पर पैर रखने के लिए युवा सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. भीलवाड़ा जिले में चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव मैदान में उतरने वाले युवा इस बार सोशल मीडिया से अपनी दावेदारी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर आजकल राजनीति में इच्छाशक्ति रखने वाले युवा वीडियो शेयर कर रहे हैं.
सरपंच चुनाव को लेकर जो युवा इस बार दावेदारी जता रहे हैं. उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से चुनाव में दावेदारी को लेकर वीडियो शेयर कर रखा है. वीडियो में राजस्थानी गानों के बीच महिला और पुरुष सरपंच पद के काम और कर्तव्य को लेकर वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः स्काउट गाइड के 7 दिवसीय कैंप का समापन समारोह, महामंडलेश्वर रहे मौजूद