भीलवाड़ा. राम मंदिर निर्माण के लिए भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के युवा उद्योगपति विवेक सिखवाल ने 1 करोड़ 11 लाख की राशि सौंपी है. यह चेक उन्होंने हरी सेवा धाम के महामंडलेश्वर हनसा राम महाराज को सौंपा है. वहीं इसके साथ ही गुर्जर समाज के नेता शांति लाल गुर्जर ने भी 3 लाख 11 हजार का चेक महामंडलेश्वर को प्रदान किया है.
राम मंदिर के निर्माण के लिए उद्योगपति और गुर्जर नेता ने चेक प्रदान किया. इस दौरान विवेक सिखवाल और शांति लाल गुर्जर का हरी सेवा धाम की ओर से सम्मान भी किया गया. इस दौरान विभाग संघचालक चांदमल सोमानी और प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र जाजू मौजूद रहे. चेक प्रदान करने वाले युवा उद्योगपति विवेक सुखवाल ने कहा कि भीलवाड़ा जिला पूरा राममय है और जहां पर मैं रहता हूं, शाहपुरा जहां राम की ओर से पूरे विश्व में राम के नाम से प्रचलित है. इसकी प्रेरणा से मैंने यह निधि राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपी है.