भीलवाड़ा. कोरोना कहर के बीच टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा की व्यवस्थाएं चरमराने लगी है. जिसके चलते उद्योगपतियों और श्रमिकों के बीच वेतन भुगतान को लेकर विवाद भी सामने आने लगा है. इसी तरह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर निजी कंपनी और श्रमिकों के टकराव की खबर सामने आई. जिसमें श्रमिकों ने मार्च और अप्रैल के भुगतान प्रणाली को लेकर प्रदर्शन किया.
वहीं प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रमिकों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हे वहां से हटा दिया. वहीं श्रमिकों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक वह काम शुरू नहीं करेंगे.
ये पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?