भीलवाड़ा.जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, सोशल मीडिया पर वापस लॉकडाउन लगने की अफवाह चल रही थी. जिसे लेकर जिला कलेक्टर एन.शिव प्रकाश मदान और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों से चर्चा की है.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रेस से संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल 519 केस हैं. उनमें से 310 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हमारी रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत है. वर्तमान में सैंपल जांच की संख्या बढ़ने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन हमारी कोशिश है, कि कंटेनमेंट कि ज्यादा से ज्यादा पालना हो, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर विराम लग सके.
इसके साथ ही सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी सैंपल लेने की व्यवस्था की है, और पब्लिक के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. वर्तमान में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 250 बेड स्थापित किए हैं. वहीं उपखंड स्तर पर 20-20 बैड तैयार किए हैं, और ब्लॉक स्तर पर कोरोना जांच टीम भी तैयार की गई है, जो घर-घर सर्वे कर रही है.