राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह को भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया खारिज, बोले- नहीं होगा ऐसा - Corona Virus News Bhilwara

सोशल मीडिया पर चल रही लॉकडाउन की अफवाहों के चलते भीलवाड़ा जिला कलेक्टर एन.शिव प्रकाश मदान सोमवार को प्रेस से मुखातिब हुए, वहीं उन्होंने कहा कि जिले में लॉकडाउन नहीं लगेगा. हमारी कोशिश है, कि कंटेनमेंट एरिया में ज्यादा से ज्यादा नियमों पालना हो जिससे कोरोना संक्रमण नहीं फैले.

Corona Virus News Bhilwara, कोरोना वायरस न्यूज भीलवाड़ा
भीलवाड़ा कलेक्टर ने कहा नहीं लगेगा लॉकडाउन

By

Published : Jul 27, 2020, 7:50 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, सोशल मीडिया पर वापस लॉकडाउन लगने की अफवाह चल रही थी. जिसे लेकर जिला कलेक्टर एन.शिव प्रकाश मदान और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों से चर्चा की है.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्रेस से संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल 519 केस हैं. उनमें से 310 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हमारी रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत है. वर्तमान में सैंपल जांच की संख्या बढ़ने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन हमारी कोशिश है, कि कंटेनमेंट कि ज्यादा से ज्यादा पालना हो, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने पर विराम लग सके.

भीलवाड़ा कलेक्टर ने कहा नहीं लगेगा लॉकडाउन

इसके साथ ही सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी सैंपल लेने की व्यवस्था की है, और पब्लिक के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. वर्तमान में भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 250 बेड स्थापित किए हैं. वहीं उपखंड स्तर पर 20-20 बैड तैयार किए हैं, और ब्लॉक स्तर पर कोरोना जांच टीम भी तैयार की गई है, जो घर-घर सर्वे कर रही है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में कोरोना के 4 नए मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 519 पर

कलेक्टर ने भीलवाड़ा जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग कोरोना को लेकर गंभीर रहे और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. वहीं ICMR की नई गाइडलाइन के तहत जो कोरोना पॉजिटिव मरीज घर रहना चाहता है. उनको परिवार में पड़ोसी की गवाही देनी पड़ेगी तब घर रह पाएंगें.

इसके साथ ही भीलवाड़ा जिले में जो सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह चल रही है. उस पर जिला कलेक्टर ने विराम लगाते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा. सिर्फ जिस कॉलोनी से पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उनके आसपास नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details