भीलवाड़ा. लखावत ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को खुश करने के लिए जिले के बिजोलिया में राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए (Onkar Singh Lakhawat on Rahul Gandhi) उन्होंने कहा कि राहुल जी, इस देश में रहना है तो हिंदू बनना ही पड़ेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री सप्ताह में तीन बार RSS व 18 बार मोदी का नाम लेते हैं.
भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन की ओर से जिले में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन (Bhilwara Training Camp to Strengthen BJP Organization) किया जाएगा, जिसका शुभारंभ शहर के एक निजी रिसोर्ट में हुआ. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में राजस्थान धरोहर संरक्षण समिति के पूर्व चेयरमैन ओंकार सिंह लखावत आए. इसके समापन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शिरकत करेंगे.
ओंकार सिंह लखावत ने क्या कहा, सुनिये... ओंकार सिंह लखावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति, संपदा, अस्मिता व गौरव के संवर्धन व संरक्षण की दिशा में देशव्यापी कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह भीलवाड़ा जिले में भी तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा. यह ऐसा युग है जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं, कांग्रेश पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान का सबसे पुराना राजनीतिक दल हमारी संस्कृति, सभ्यता व जीवन पद्धति पर चोट पहुंचा रहा है.
पढ़ें :Congress Training Camp: कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर पर पूनिया का वार, कहा- BJP और मोदी से मुकाबले के लिए लेने पड़ेंगे कई जन्म
देश में कुछ जगह कांग्रेस सत्ता में बची हुई है, वहां दमनकारी नीति चल रही है. इसी के चलते हाल ही में भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे में राष्ट्रवादी संगठन द्वारा पथ संचलन निकालने पर उन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. ऐसा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को प्रसन्न करने के लिए कर रहे हैं.
पढ़ें :भाजपा नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- देश से माफी मांगें राहुल गांधी
वहीं, मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि (BJP Alleged Gehlot Government) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सप्ताह में तीन बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व 18 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रॉपर तरीके से कन्वे करते हैं कि आप जो कह रहे हैं मैं उसी रास्ते पर चल रहा हूं. हमारा इतना ही कहना है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी 1948 में संघ पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन वह विफल हुए. राहुल गांधी के खून में ऐसा बैक्टीरिया है जो उनकी वंश परंपरा के अनुसार है.
हिंदुस्तान के राष्ट्रवादी विचारधारा को खत्म करने की जो राहुल गांधी सोच रहे हैं, वह उनकी 100 पीढ़ी भी पूरा नहीं कर सकती है. क्योंकि हम यहां धरती, इतिहास, प्रतिष्ठा, शौर्य, बलिदान व एकता की बात करते हैं. साथ ही लखावत ने कहा कि अगर राहुल गांधी शादी कर लें और तो उनकी सात पीढ़ियों को भी हिंदू बनना पड़ेगा, अगर हिंदुस्तान में सरवाइव करना है तो. हिंदू एक जीवन पद्धति है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि हिंदू एक जीवन पद्धति है. इसवलिए राहुल जी इस देश में रहना है तो हिंदू बनना ही पड़ेगा.