राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध ब्लास्टिंग मामलाः सरकार को दी गई समय सीमा समाप्त...विधायक ने दी चेतावनी

भीलवाड़ा  में अवैध ब्लास्टिंग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे  विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने को गुरुवार से 45 दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को प्रशासन द्वारा दिया गया 46 दिन का आश्वासन भी खत्म हो जाएगा. जिसके बाद अवस्थी प्रशासन से इस मामले पर बात करेंगे.

MLA Vitthal Shankar Awasthi,विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी

By

Published : Oct 17, 2019, 11:54 PM IST

भीलवाड़ा.अवैध ब्लास्टिंग को लेकर जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने को गुरुवार से 45 दिन पूरे चुके हैं. वहीं विधायक ने प्रशासन को जिंदल मामले का निस्तारण करने के लिए 46 दिन दिए थे, जो शुक्रवार को पूरे हो जाएंगे.

विधायक द्वारा दिए गए प्रशासन को समय सीमा हुई समाप्त

अवस्थी का कहना है कि जिंदल सॉ लिमिटेड कंपनी के अवैध ब्लास्टिंग के कारण भीलवाड़ा के उपनगर पुर और आसपास के दर्जनों गांव में मकान क्षतिग्रस्त हो रहे है .इस पर पुर संघर्ष समिति ने 3 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर प्रशासन ने 45 दिन का समय मांगा था.

पढ़ेंःझुंझुनू के उदयपुरवाटी में अज्ञात लोगों ने पंचायत भवन तोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं शुक्रवार को प्रशासन द्वारा दिया गया 46 दिन का आश्वासन खत्म हो जाएगा. जिसके बाद अवस्थी प्रशासन से इस मामले पर बात करेंगे कि उन्होंने इस मामले में क्या निर्णय लिया है. वहीं अवस्थी ने रामायण की एक चौपाई पढ़ते हुए कहा कि भय बिना कोई कार्य नहीं हो सकता. जिस कारण मजबूर होकर इस आंदोलन को उग्र रूप देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details