भीलवाड़ा.जिले में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत पर अपील करते हुए कहा कि जिले में कोई भी बच्चा चोर की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अगर किसी को जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें. जिले में लगातार बच्चा चोर की अफवाहें बढ़ती जा रही हैं, जिससे मारपीट की घटना में इजाफा हुआ है.
बता दें कि जिले में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर कई जगह मारपीट की गई हैं. जहां कई जगह तो बेकसूर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. वहीं जिले के शाहपुरा, मांडलगढ़, आसींद और गंगापुर क्षेत्र में भी बच्चा चोर की अफवाहों के चलते बेकसूर लोगों की पिटाई हुई है. साथ ही शाहपुरा क्षेत्र में किसान के खेत से सब्जी तोड़ने वाले लोगों को बच्चा चोर समझकर उनके साथ मारपीट भी हुई. लेकिन अभी तक जिले में एक भी बच्चे की चोरी नहीं हुई है सिर्फ अफवाह के बाजार गर्म है. जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के माता-पिता को स्कूल भेजने से भी डर सताने लग गया है.
यह भी पढ़ें. जलझूलनी एकादशी को लेकर भीलवाड़ा से पैदल यात्री हुए रवाना