राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चा चोर की अफवाहों को लेकर ईटीवी भारत पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की अपील - पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार

भीलवाड़ा में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर कई जगह मारपीट की गई हैं. इसी पर रोकथाम के लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत पर अपील की. उन्होंने कहा कि कोई भी कानून हाथ में न लें. किसी पर शंका हो तो पुलिस को सूचित करें.

rumors child thief bhilwara, Superintendent of police bhilwara,बच्चा चोर की अफवाह भीलवाड़ा, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक न्यूज

By

Published : Sep 5, 2019, 12:53 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत पर अपील करते हुए कहा कि जिले में कोई भी बच्चा चोर की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अगर किसी को जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें. जिले में लगातार बच्चा चोर की अफवाहें बढ़ती जा रही हैं, जिससे मारपीट की घटना में इजाफा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से की अपील

बता दें कि जिले में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर कई जगह मारपीट की गई हैं. जहां कई जगह तो बेकसूर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. वहीं जिले के शाहपुरा, मांडलगढ़, आसींद और गंगापुर क्षेत्र में भी बच्चा चोर की अफवाहों के चलते बेकसूर लोगों की पिटाई हुई है. साथ ही शाहपुरा क्षेत्र में किसान के खेत से सब्जी तोड़ने वाले लोगों को बच्चा चोर समझकर उनके साथ मारपीट भी हुई. लेकिन अभी तक जिले में एक भी बच्चे की चोरी नहीं हुई है सिर्फ अफवाह के बाजार गर्म है. जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के माता-पिता को स्कूल भेजने से भी डर सताने लग गया है.

यह भी पढ़ें. जलझूलनी एकादशी को लेकर भीलवाड़ा से पैदल यात्री हुए रवाना

बच्चा चोर की अफवाह को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो सिर्फ अफवाहे ही सामने आई. जहां भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत पर भीलवाड़ा जिले के वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे जिले की जनता से अपील करना चाहता हैं कि बच्चा चोर की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें. साथ ही अगर किसी पर शंका है तो आप निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचना दे और कानून हाथ में नहीं लें.

यह भी पढ़ें.नेखाड़ी नदी की पुलिया से गिरा युवक, डूबने से मौत...देर से पहुंची पुलिस के साथ लोगों की झड़प

अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा जिले में बच्चा चोर की अफवाहों के चलते जहां बेकसूर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. उन पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार की ईटीवी भारत के माध्यम से अपील के बाद विराम लगता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details