भीलवाड़ा. पूरे जिले में हो रही बिन मौसम बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छा गई हैं. अचानक हुई बारिश ने खेतों में कटी हुई फसलों को खासा नुकसान हुआ है. यहां सोमवार रात को हुई बरसात के बाद सुबह निकले सूरज की किरणों से कुछ देर तो किसानों ने राहत महसूस की लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम फिर पलट गया और तेज तपन के बीच अचानक बादल छा गए.
भीलवाड़ा: अचानक तेज हवाओं के साथ हुई बारिश...फसल को नुकसान की आशंका - weather
भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है. लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम के पलटा खाने से फसल को नुकसान की आशंका है.
भीलवाड़ा में हुई तेज बारिश
इस अचानक आई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इसी बीच तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश करीब 30 मिनट तक चलती रही. शहर की सड़कों पर तेज बरसात के कारण पानी बहने लगा और मौसम ठंडा हो गया. वहीं खेतों में किसानों की फसलों में बिन मौसम हुई बरसात से नुकसान हुआ है. तो वहीं कुछ लोग इस बारिश से रास्तों में बचते नजर आए तो कुछ लोग इस बारिश का मजा लेते दिखे इसी के साथ मौसम सुहावना होने से ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली.