भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय व्यक्तिगत शिविर का आयोजन किया गया है. इस व्यक्तिगत संपर्क शिविर में 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवाया जा रहा है.
इस शिविर में 116 बच्चों का पंजीकरण किया गया है. जिसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आने वाली समस्याओं का निवारण कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा, कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में पंजीकृत करवाने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्र अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें, लिहाजा व्यक्तिगत संपर्क शिविर का आयोजन किया गया है.