राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः 10वीं,12वीं ओपन स्टूडेंट्स के लिए शिविर, परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय व्यक्तिगत शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें 116 बच्चों का पंजीकरण किया गया है. शिविर में छात्र-छात्राओं की परीक्षा में आने वाली समस्याओं का निवारण कर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
ओपन स्टूडेंट्स की समस्या दूर करने के लिए शिविर

By

Published : Dec 26, 2019, 2:41 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय व्यक्तिगत शिविर का आयोजन किया गया है. इस व्यक्तिगत संपर्क शिविर में 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवाया जा रहा है.

ओपन स्टूडेंट्स की समस्या दूर करने के लिए शिविर

इस शिविर में 116 बच्चों का पंजीकरण किया गया है. जिसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आने वाली समस्याओं का निवारण कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा, कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में पंजीकृत करवाने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्र अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें, लिहाजा व्यक्तिगत संपर्क शिविर का आयोजन किया गया है.

शिविर में 10वीं और 12वीं की ओपन परीक्षा देने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं, जिन्हें घर पर पढ़ाई करने में समस्या आती है, उन्हें नि:शुल्क क्लासेस दी जा रहीं हैं. जिसमें शहर के विद्यालयों से 116 छात्रों का चयन किया गया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ाः स्काउट गाइड के 7 दिवसीय कैंप का समापन समारोह, महामंडलेश्वर रहे मौजूद

शिविर में सभी विषयों के अध्यापकों द्वारा अध्ययन से संबंधित, सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. यह शिविर 15 दिवसीय होगा. जिसमें हर दिन छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से अध्ययन करवाया जाएगा. इस शिविर में भीलवाड़ा शहर के प्रत्येक इलाकों से छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details