भीलवाड़ा.जहां एक तरफ कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एक अनोखा नवाचार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में अजमेर चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी में विशेष बैरिकेडिंग की गई है, जिससे सब्जी बेचने वाले और ग्राहक एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
इसके साथ ही पुलिस द्वारा भी निरंतर सब्जी मंडी की रेकी की जा रही है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करता हुआ नजर आता है तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार के सफल होने पर यह पूरे शहर में लागू किया जाएगा, जिससे कि कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके.