भीलवाड़ा.प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान(prashasan shahron ke gavon ke sang abhiyan) आमजन को राहत देने के लिए चलाया जा रहा है. लेकिन शहर में इन दिनों अभियान में सिर्फ लीपापोती होती नजर आ रही है. इसका एक नजारा सोमवार को तेजाजी चौक पर लगाए गए शिविर में देखने को मिला. जहां शिविर प्रभारी सहित सभी विभागों के अधिकारी नदारद मिले.
दरअसल, नगर परिषद की ओर से शहर के तेजाजी चौक पर शिविर लगाया गया. शिविर में नगरीय कर, निर्माण शाखा, राजस्व शाखा और भवन शाखा के काउंटर लगे हुए थे, लेकिन इन पर अधिकारियों की जगह चपड़ासी बैठे हुए मिले. सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ओम प्रभा मौके पर पहुंची और शिविर प्रभारी को फोन करके लताड़ लगाई.
भीलवाड़ा में प्रशासन शहरों के संग शिविर से नदारद मिले अधिकारी, एसडीएम ने लगाई लताड़ आनन-फानन में शिविर प्रभारी सूर्या प्रकाश संचेती मौके पर पहुंचे. मामले को लेकर एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भी देने की बात कही है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें. Corona in Rajasthan: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई तो हो जाएं सावधान...लग सकती है कई तरह की पाबंदियां
राज्य सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान शुरू किया है. लेकिन जमीनी हकीकत पर इनका पूरा फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. नगर विकास न्यास में काम धीमी गति से हो रहा है. वहीं, नगर परिषद अभियान में सुस्त नजर आ रही है. नगर परिषद में तो अधिकांश आवेदन खारिज कर दिए गए, जहां पट्टे जारी करने की बात आई वहां नियम आड़े आ गए. गौरतलब है कि नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी को अब तक दो बार चार्जशीट मिल चुकी है.