भीलवाड़ा.जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव से जुड़े निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले तमाम तैयारियां पूरी कर लें. जिससे किसी प्रकार की समस्या ना हो, साथ ही कोई कर्मचारी इसमें लापरवाही नहीं बरतें.
सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक ली... सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है. जहा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह व चंचल मिश्रा, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, गंगापुर एसडीएम सहित निर्वाचन से जुड़े सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित रहे.
पढ़ें:किसानों के चक्का जाम को राजस्थान कांग्रेस का समर्थन, टोल नाकों पर किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने वनरेबल और क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चिन्हीकरण, एसटीटी, एफएसटी व वीएसटी की नियुक्ति रिजर्व फोर्स सेक्टर मजिस्ट्रेट, ईवीएम सुरक्षा आदि पर विस्तार से चर्चा की. जिले की सीमा पर चैक पोस्ट स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये. सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने, मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था, सशुल्क भोजन की व्यवस्था आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई.
मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां प्रारम्भ करने पर भी जोर दिया गया. आदर्श मतदान केन्द्र एवं महिला मतदान केन्द्र की स्थापन व प्रत्येक मतदान स्थल पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. वीआईपी मूवमेंट की संभावनाओं को देखते हुये 10 ऐसे स्थान चिन्हित करने को कहा गया. जहां पर अल्प समय में हेलिपेड तैयार किया जा सके. इसके लिये सभी व्यवस्थायें पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. निर्वाचन कार्याें में कार्मिकों की नियुक्ति यातायात प्रकोष्ठ, आचार संहिता प्रकोष्ठ, स्ट्रांग रूम, प्रशिक्षण, पोस्टल बैलेट, आब्जर्वर सेल, एमसीएमसी प्रकोष्ठ आदि पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी आवश्यक तैयारियां कर लें, ताकि उपचुनाव की घोषणा के पश्चात किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा से पूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के कोरोना से निधन के बाद उप चुनाव प्रस्तावित है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है.