राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा नकबजनी मामले का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार - नकबजनी मामले का पर्दाफाश

भीलवाड़ा पुलिस ने पिछले दिनों हुई तीन करोड़ की नकबजनी मामले का पर्दाफाश किया है. साथ ही भोपाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Bhilwara robbery case exposed
Bhilwara robbery case exposed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 11:28 AM IST

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई तीन करोड़ की नकबजनी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पिछले दिनों शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी कपड़ा व्यवसायी दामोदर दामोदर लड्ढा सपरिवार घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के घर गए थे. उसी दौरान लुटेरों ने लड्ढा के घर पर वारदात को अंजाम दिया, जहां से 3 किलो सोना, छह किलो चांदी, अन्य आभूषण सहित 40 लाख नकदी पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए.

इसकी रिपोर्ट चार सितंबर को दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने करीब 1000 किलोमीटर के 100 से अधिक चौराहे व स्थानों पर लगे 1500 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, यूपी की झांसी, कोटा, शिवपुरी और राजगढ़ क्षेत्र में कैंप किया. इस दौरान टीम ने भोपाल निवासी आरोपी अनुप सिंह, अमित सिंह और राकेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही बताया गया कि पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें -जोधपुर पुलिस ने हल किया ट्रक लूट केस, हुआ खुलासा कैसे और कहां रची थी साजिश!

सीसीटीवी की मदद से मिली सफलता -तीन करोड़ की नकबजनी के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की और फिर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे बीटीएस व सीसीटीवी फुटेज के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग व टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध वाहनों को चिन्हित किया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 100 स्थानों पर लगे 1500 से अधिक सीसीटीवी के फुटेजों को खंगाला, जिसके बाद वो आरोपियों तक पहुंच सके. सभी आरोपी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी है.

आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज -पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकबजनी मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने कई राज्यों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं, इन पर 50 से अधिक प्रकरण पहले से ही पंजीबद्ध हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इनके अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details