राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार भीलवाड़ा में 51 फीट रावण के पुतले का होगा दहन...तैयारियां शुरू - Bhilwara Ravan Dahan

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में 4 मुख्य जगहों पर रावण दहन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर है. क्षेत्र में जगह -जगह रावण , मेघनाद और कुंभकरण के पुतले  बनाए जा रहे हैं. वहीं तेजाजी चौक में 51 फीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा रावण पुतला, Vastranagari Bhilwara Ravan effigy

By

Published : Oct 1, 2019, 8:27 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में विजयदशमी की तैयारियां अभी से देखने को मिल रही है. कारीगर रावण दहन के लिए रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी बना रहे है. वहीं शहर के तेजाजी चौक में 51 फीट का रावण और 35 - 35 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर इस बार अभी तक बारिश का दौर जारी होने के कारण कारीगरों को काम करने में काफी समस्या आ रही है.

रावण दहन की तैयारी शुरू

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

उदयपुर से आते कारीगर
उदयपुर से आए समद कारीगर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 4 जगहों पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए रावण का पुतले तैयार किए जा रहे हैं. इस ही कड़ी में तेजाजी चौक पर 15 फीट का रावण पुतला 35 - 35 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 35 फुट का एक पुतला शहर के लेबर कॉलोनी और 1 - 1 पुतला उपनगर सांगानेर में भेजे जाएंगे. इन पुतलों के करीब 2 लाख की लागत आई है. वहीं कारीगर ने बताया कि 10 से 15 कारीगर उदयपुर से हर वर्ष आते हैं. करीब 1 माह से यहां पर पुतले बना रहे हैं. वहीं इस बार बारिश का दौर अभी जारी रहने के कारण पुतले बनाने में काफी समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details