भीलवाड़ा. पुलिस कप्तान एसपी विकास शर्मा बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. विकास शर्मा ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर पुलिस अधिकारियों के साथ नाकाबंदी लगाई. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद इन नाकेबंदी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिसके तहत बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की गई.
भीलवाड़ा में सड़क पर बैरिकेडिंग भी लगवाई और आने जाने वाले से रोका टोकी और बेवजह घूम रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया मौजूद रही. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि बेवजह घूम रहे लोगों पर लगाम लगाने के लिए हमने शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग को बढ़ाया है. इसके साथ ही शहर में सख्त नाकाबंदी के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
1 हजार 900 लोगों को क्वॉरेंटाइन