भीलवाड़ा.शहर की पॉश कॉलोनियों में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदात को लेकर मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कई अन्य प्रकरणों में खुलासे की उम्मीद जताई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले में बढ़ती चेन स्नैचिंग व लूट की वारदातों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था, जो इन वारदातों में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने उक्त मामलों का राजफाश करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि जिले में बढ़ती चेन स्नैचिंग व लूट जैसे संगीत वारदात को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना व साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर तकनीकी आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सिंधु नगर निवासी हीरू भगतानी से बीते 19 अप्रैल को एक निजी अस्पताल का पता पूछने के बहाने बदमाश उनसे चेन छीन ले गए थे. घटना के बाद पुलिस ने धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.