राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Big Action of Bhilwara Police: अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग व लूट गिरोह का राजफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Interstate chain snatching robbery gang

भीलवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गिरोह का राजफाश किया. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Interstate chain snatching robbery gang) किया है.

Big Action of Bhilwara Police
Big Action of Bhilwara Police

By

Published : May 2, 2023, 9:53 PM IST

भीलवाड़ा.शहर की पॉश कॉलोनियों में चेन स्नैचिंग की बढ़ती वारदात को लेकर मंगलवार को भीलवाड़ा पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया. साथ ही उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने कई अन्य प्रकरणों में खुलासे की उम्मीद जताई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले में बढ़ती चेन स्नैचिंग व लूट की वारदातों को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया था, जो इन वारदातों में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब पुलिस ने उक्त मामलों का राजफाश करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि जिले में बढ़ती चेन स्नैचिंग व लूट जैसे संगीत वारदात को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना व साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर तकनीकी आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस पर पुलिस ने पूछताछ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सिंधु नगर निवासी हीरू भगतानी से बीते 19 अप्रैल को एक निजी अस्पताल का पता पूछने के बहाने बदमाश उनसे चेन छीन ले गए थे. घटना के बाद पुलिस ने धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

इसे भी पढ़ें - Rupangarh ATM Loot Case: रुपनगढ़ एटीएम लूट का शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य प्रकरणों में खुलासे की उम्मीद

वहीं, उक्त मामले में पुलिस ने साइबर सेल से भी मदद ली व घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद पुलिस ने सुरेश पुत्र बंशीलाल खटीक (35) निवासी चित्तौड़गढ़ और गेंदमल पुत्र कचरूमल खटीक (34) निवासी धाकड़ खेड़ी थाना रतनगढ़ तहसील सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया कि पकड़े गए दोनों युवकों पर भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर, भीमगंज, चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित कई जिलों के थानों में मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही आरोपियों ने बताया कि वो शौक मौज के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं और इनके निशाने पर कमजोर और बुजुर्ग महिलाएं होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details