राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Honey Trap Case: जॉब की जरूरत बताकर करती थी दोस्ती, फिर हनी ट्रैप में फंसाकर लूटती थी...आरोपी महिला गिरफ्तार - रायला पुलिस थाना

राजस्थान समेत कई राज्यों को हाईप्रोफाइल लोगों को हनीट्रैप के जाल में फंसाने वाली आरोपी युवती को भीलवाड़ा पुलिस (Bhilwara Police Arrested Honey Trap Accused Girl) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हुई है. इस युवती का शिकार जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में रहने वाला एक युवक भी हो चुका है.

Honey Trap case in bhilwara
भीलवाड़ा पुलिस ने हनीट्रैप की आरोपी युवती को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2022, 2:58 PM IST

भीलवाड़ा पुलिस ने हनीट्रैप की आरोपी युवती को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा. जिले की रायला थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर हनीट्रैप (Bhilwara Police Arrested Honey Trap Accused Girl) मामले में फंसाने वाली एक युवती को मध्य प्रदेश जेल से गिरफ्तार किया है. रायला थाना पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित राजेंद्र सिंह चौधरी निवासी अरनिया घोड़ा तहसील शाहपुरा ने 11 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया था कि एक युवती उसे गुलाबपुरा में मिली थी जिसने जॉब की जरूरत होने की बात कह कर फोन नंबर ले लिया था. उसके बाद वह उससे बातें करने लगी. एक दिन आरोपी युवती ने उसे गुलाबपुरा रोड पर कुमावत होटल के पास खड़ी होने की बात कहते हुए बुला लिया. इसके बाद वह जबरन उसकी कार में बैठ गई.

युवती ने शख्स को दी धमकी: पीड़ित ने आगे बताया कि रास्ते में युवती ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया और गाड़ी को जंगल में ले जाने की जिद करने लगी. जब उसने कहा कि मेरा कोई जरूरी काम है और मुझे जल्दी ही भीलवाड़ा पहुंचना है. इसके बाद युवती उसे धमकी देने लगी. रिपोर्ट के अनुसार युवती ने पीड़ित से कहा जो मैं कह रही हूं वो करो वरना तुम्हारी इज्जत खराब कर दूंगी. साथ ही उसने पीड़ित से 4 लाख रुपए की मांग की. महिला ने बताया कि पहले भी उसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे वसूल किए हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थानः पाकिस्तान की इस हसीना के जाल में फंसा था जवान, ऐसे Video भेज फंसाती थी...

महिला ने पीड़ित पर दर्ज कराया था फर्जी केस: रायला थाना पुलिस ने मुकदमा में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी बीच 19 फरवरी 2022 को मनीषा डेविड उर्फ जोया ने रायला थाने में पीड़ित युवक के खिलाफ छेड़छाड़, बदसलूकी जैसे आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच में इसे फर्जी मुकदमा पाया और फाइल बंद कर दी. वहीं, मनीषा डेविड उर्फ जोया मध्य प्रदेश के देवास में इसी तरह के मामले में जेल में बंद थी. रायला थाना पुलिस ने जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत उसे गिरफ्तार करके रायला थाने ले आई.

देवास जेल से हुई गिरफ्तारी: रायला थाना अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि फरवरी महीने के अंदर राजेंद्र चौधरी नाम के व्यक्ति ने एक रिपोर्ट लिखावाई थी. उनके रिपोर्ट के आधार पर मनीषा डेविड उर्फ जोया को हनीट्रैप मामले में मध्य प्रदेश के देवास जेल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details