भीलवाड़ा. जिले की रायला थाना पुलिस ने हाईप्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर हनीट्रैप (Bhilwara Police Arrested Honey Trap Accused Girl) मामले में फंसाने वाली एक युवती को मध्य प्रदेश जेल से गिरफ्तार किया है. रायला थाना पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित राजेंद्र सिंह चौधरी निवासी अरनिया घोड़ा तहसील शाहपुरा ने 11 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया था कि एक युवती उसे गुलाबपुरा में मिली थी जिसने जॉब की जरूरत होने की बात कह कर फोन नंबर ले लिया था. उसके बाद वह उससे बातें करने लगी. एक दिन आरोपी युवती ने उसे गुलाबपुरा रोड पर कुमावत होटल के पास खड़ी होने की बात कहते हुए बुला लिया. इसके बाद वह जबरन उसकी कार में बैठ गई.
युवती ने शख्स को दी धमकी: पीड़ित ने आगे बताया कि रास्ते में युवती ने उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया और गाड़ी को जंगल में ले जाने की जिद करने लगी. जब उसने कहा कि मेरा कोई जरूरी काम है और मुझे जल्दी ही भीलवाड़ा पहुंचना है. इसके बाद युवती उसे धमकी देने लगी. रिपोर्ट के अनुसार युवती ने पीड़ित से कहा जो मैं कह रही हूं वो करो वरना तुम्हारी इज्जत खराब कर दूंगी. साथ ही उसने पीड़ित से 4 लाख रुपए की मांग की. महिला ने बताया कि पहले भी उसने कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे वसूल किए हैं.