भीलवाड़ा.राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को बड़े अभियान के तहत 743 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 250 वाहन जब्त कर लिए. इस कार्रवाई में 12 सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे. राजस्थान पुलिस ने अपराधियों पर चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत रविवार भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक अप्रैल मध्य रात्रि से जिले में विशेष अभियान चलाया गया था.
भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने कोतवाली थाने में मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओऱ से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत जिले में भी कार्रवाई की गई है. इस अभियान में 1200 पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए 110 विशेष टीमों का गठन किया गया था. इन विशेष 110 टीमों ने भीलवाड़ा जिले में 243 स्थानों पर दबिश देकर 743 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 250 संदिग्ध वाहन जब्त करने के साथ ही 10 हजार लीटर से अधिक वाश भी नष्ट किए हैं.