भीलवाड़ा.राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गहलोत सरकार ने 10 मई से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग और दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
जरूरतमंदों की मदद कर रहा सिख समाज पढ़ें-ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत
ऐसे में भीलवाड़ा का गुरुद्वारा इन लोगों के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आया है. सिख समाज के लोग ऐसे लोगों के लिए रोजाना 150 से अधिक राशन पैकेट तैयार करते हैं और उसको वितरित करते हैं. इससे इन लोगों का गुजारा चल रहा है.
बता दें, कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लॉकडाउन के दौरान भीलवाड़ा शहर का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसके लिए सिंधू नगर स्थित गुरुद्वारे से सिख समाज के युवा जरूरतमंदों को राशन सामग्री पैकेट वितरण कर रहे हैं. इन युवाओं की ओर से रोजाना करीब 100-200 पैकेटों का वितरण किया जा रहा है. इस पैकेट में दाल, चावल, आटा, तेल, नमक और चीनी जैसे सूखा सामान शामिल है. साथ ही जरूरतमंदों को मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
सिख समाज के युवा कार्यकर्ता गुरप्रीत का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण आज कई व्यक्ति बेरोजगार हो गए हैं. मुख्य रूप से दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ऑटो चलाने वालों के साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों को खाने-पीने की समस्या हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए हम उन्हें भोजन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.
पढ़ें-सोनू सूद राजस्थानियों के लिए फिर बने मसीहा, जोधपुर में भर्ती ब्लैक फंगस रोगी की बचाई जान
गुरप्रीत ने बताया कि अब तक करीब 1500 से अधिक पैकेट का वितरण किया जा चुका है. साथ ही गुरुद्वारे में कम दरों में ऑक्सीजन मीटर, मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
20 से 50 लोगों की टीम
सिख समाज के 20 से 50 लोगों की एक टीम है, जो शहर भर में सुबह सर्वे करती है और पता लगाती है कि किस व्यक्ति को राशन सामग्री की आवश्यकता है. इसके बाद ये टीम जरूरतमंदों पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाती है.