राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायतों में कल मतदान, टीमें हुईं रवाना - पंचायत चुनाव न्यूज

भीलवाड़ा की बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायत के मुखिया शुक्रवार को चुने जाएंगे. जिसको लेकर जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक और जिला अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने का भरोसा दिलाया.

Panchayat Election in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायतों में कल मतदान

By

Published : Jan 16, 2020, 4:38 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण के लिए 17 जनवरी को मतदान होगा. जहां भीलवाड़ा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से गुरुवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. कॉलेज परिसर में मतदान दलों को बारीकी से स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने का प्रशिक्षण दिया गया.

बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 44 ग्राम पंचायतों में कल मतदान

प्रशिक्षण के दौरान जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले की बिजौलिया और रायपुर पंचायत समिति की 44 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कल मिलने के लिए निर्वाचन आयोजित होगा. आज प्रथम फेज सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण देकर रवानगी की गई.

इससे पहले तमाम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नामांकन प्रणाली आयोजित की गई थी. आज ईवीएम मशीनें इन मतदान दलों को दे दी गई हैं. वहीं आज पुन: मतदान के महत्वपूर्ण पहलू बताए गए. साथ ही जो मतदान दलों की शंकाएं थीं, उनका भी समाधान किया गया. पूरी तरह सकारात्मक माहौल में राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन करवाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है.

पढ़ें- भरतपुर : पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस भी मुस्तैद

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया और रायपुर पंचायत समिति के 164 बूथों पर हमने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. प्रत्येक बूथ, मतदान भवन, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा.

इसके अतिरिक्त 2 ग्राम पंचायतों पर एक मोबाइल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इस दौरान सीनियर पुलिस अधिकारी भी लगाए गए हैं. वहीं मतदान से पूर्व जिले में शराब के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, सूचना मिलने पर टीमें रेड मारेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि पूरे जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details