राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करने के बाद सभापति ने पहली बार अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश - भीलवाड़ा हिंदी समाचार

भीलवाड़ा नगर परिषद सभागार में नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निर्माण शाखा के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने शहर में बकाया निर्माण कार्यों के साथ कई विशेष विषयों पर चर्चा की. नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि शहरवासियों ने अपनी आशाओं को लेकर समर्थन दिया है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
पदभार ग्रहण करने के बाद सभापति ने पहली बार अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश पदभार ग्रहण करने के बाद सभापति ने पहली बार अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश

By

Published : Feb 16, 2021, 10:18 AM IST

भीलवाड़ा. नगर परिषद सभागार में नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निर्माण शाखा के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने शहर में बकाया निर्माण कार्यों के साथ कई विशेष विषयों पर चर्चा की. वहीं इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करें और भीलवाड़ा शहर की सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते शहर को जल्द स्वच्छ बनाया जाए.

पदभार ग्रहण करने के बाद सभापति ने पहली बार अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश

बैठक में नगर परिषद उपसभापति राम लाल योगी, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, पूर्व सभापति मुकेश शर्मा और अधीक्षण अभियंता सहित जेईएन भी मौजूद रहे. नवनिर्वाचित नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि शहरवासियों ने अपनी आशाओं को लेकर समर्थन दिया है. जिसके कारण हम भी शहर में विकास कार्यों को गति देना चाहते हैं इसको लेकर सोमवार को निर्माण शाखा के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान में आज से हर वाहन पर जरूरी होगा FASTag, जुर्माने से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि प्रस्तावित निर्माण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है. अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करें और भीलवाड़ा शहर की सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते शहर को जल्द स्वच्छ बनाया जाए. एक सवाल के जवाब में पाठक ने कहा कि यूआईटी से हमारा काफी बकाया चल रहा है और इसको लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details