भीलवाडा. डिजिटल युग में भी भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया (Bhilwara MP Subhash Bahedia ) कार्यकर्ता, पदाधिकारी व राजनेताओं को मोबाइल से संदेश नहीं भेज कर पोस्ट कार्ड के माध्यम से संदेश भेज रहे हैं. इस बारे में सांसद सुभाष बहेड़िया ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि मैं पिछले 26 वर्ष से जब पहली बार सांसद बना तभी से पोस्ट कार्ड के माध्यम से शुभकामना संदेश (MP Subhash Bahedia Sends diwali wishes on Postcard) भेजता हूं. इससे अपनत्व पैदा होता है. इस बार भी में दीपावली की शुभकामना संदेश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का संदेश भेज रहा हूं. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर मैसेज सभी भेजते हैं, जबकि पोस्टकार्ड से भेजे गए संदेश को लोग विशेष रूप से देखते हैं.
पढ़ें. चारभुजा मंदिर में प्रज्ज्वलित होगा सवा 5 फीट ऊंचा मिट्टी का दीपक, 18 दिनों तक निरंतर जलेगी लौ
उन्होंने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर शुभकामना संदेश पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजने की मेरी शुरू से (diwali wishes on Postcard in Bhilwara) ही परंपरा रही है. इस कारण में दीपावली के 10 दिन पूर्व से ही पोस्टकार्ड लिखना और 7 दिन पूर्व भेजना शुरू कर देता हूं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टकार्ड भेज दिए हैं. वहीं, रविवार को भीलवाड़ा शहर के लिए पोस्टकार्ड लिखकर भेज रहा हूं.
भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया... 26 साल पहले की शुरुआत :उन्होंने कहाकि पोस्ट कार्ड लिखने की शुरुआत आज से 26 वर्ष पहले जब मैं पहली बार सांसद बना तब से की थी, जो आज तक अनवरत जारी है. इस पोस्ट कार्ड पर वर्तमान में दीपावली की शुभकामनाएं संदेश के साथ ही उनका जीवन मंगलमय हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन व लोकल फॉर वोकल के संदेश को लिखकर भेजता हूं. उन्होंने बताया कि वो प्रति वर्ष दीपावली के मौके पर 21 हजार पोस्टकार्ड कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंत्री व विधायक को भेजते हैं.