भीलवाड़ा.जिले के उपनगर पुर में शादी का बचा हुआ बासी मावा खाने से करीब 12 लोग की हालत खराब हो गई. जिन्हें उपचार के लिए पुर उप स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां करीब 6 की हालत ज्यादा होने के कारण उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया है.
वहीं एक साथ इतने लोगों की हालत खराब होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना का पता लगते ही पुर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों की कुशलक्षेम पूछी. मावा खाने से बिमार नीतू सेन ने कहा कि 13 नवम्बर को हमारे परिवार में ही छोटू लाल सेन के यहां शादी समारोह था. जहां से शनिवार को हमारे लिए मावा आया. जिसे ही मैंने और बच्चों ने मावा खाया. उसे खाने के बाद से ही उल्टी-दस्त शुरू हो गई.