राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः जिंदल शॉ लिमिटेड के खिलाफ विधायक का धरना 11वें दिन भी जारी - Bhilwara news

भीलवाड़ा के पूर्व में जिंदल शॉ लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरारों आ गई. जिसके विरोध में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना 11 वें दिन भी जारी रहा.

विधायक का धरना रहा जारी ,MLA's strike continue

By

Published : Sep 13, 2019, 9:04 PM IST

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी के उपनगर पूर्व में जिंदल शॉ लिमिटेड की अवैध ब्लास्टिंग के कारण आ रही मकानों में दरारों के विरोध में शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना 11 वें दिन भी जारी रहा . इस दिन उनके साथ जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा सहित कई भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं विधायक ने चेतावनी दी कि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह धरना धीरे-धीरे उग्र होता जाएगा.

विधायक का धरना 11 वें दिन भी जारी

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः पुरजोर तरीके से जारी सदस्यता अभियान....ऊर्जावान कार्यकर्ता को बनाया जा रहा सदस्य

शहर विधायक उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि जिंदल की अवैध ब्लास्टिंग से पूर्व के मकानों में दरारें आ रही है. जबकि प्रशासन उसे चंबल योजना में डाली गई पाइप लाइन से जोड़ रहा है. यदि ऐसा संभव भी हो तो पूर्व से 30 किलोमीटर दूर बनेड़ा और दरीबा के साथ कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां के मकानों में क्यों दरारे आ रही है . इस समस्या का अगर समाधान नहीं किया गया तो यह धीरे-धीरे शहर की ओर अग्रसर हो सकती है . हमारा धरना जब तक पूर्व आशियानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा .

ABOUT THE AUTHOR

...view details