भीलवाड़ा. भारतीय डाक विभाग का भीलवाड़ा मंडल 120 बाहुबली देकर पूरे देश में नंबर वन बन गया है. डाकघर अधीक्षक आर एल बालोटिया ने बताया कि कनेक्ट इंडिया पोस्ट विद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में समृद्धि अभियान के दौरान अधिकाधिक खाता खोलने के लिए " कौन बनेगा बाहुबली " प्रतियोगिता 5 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित की गई थी.
जिसमें प्रत्येक ग्रामीण ब्रांच पोस्ट मास्टर को आईपीपीबी नए खाते खोलकर उन्हें डाकघर बचत बैंक खातों से लिंक करने का लक्ष्य दिया गया था. समृद्धि अभियान में भीलवाड़ा मंडल के 350 में से 120 ब्रांच पोस्ट मास्टर बाहुबली बने.