भीलवाड़ा. भीलवाड़ा किलिंग मामले में पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया था. जिनमें से एक को गिरफ्तार किया और दूसरे नाबालिग को निरुद्ध किया है (Bhilwara Killing is Revenge). पुलिस ने इनसे हमले के लिए प्रयोग में लाई गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ली है. आईजी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अब तक इस मामले में हुई कार्रवाई के बारे में बताया और महज 10 घंटे के भीतर मामला सुलझाने पर अपनी टीम की पीठ थपथपाई. हालांकि उन्होंने कहा अभी इस मामले में और जांच चल रही है इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर गुरुवार शाम दो युवकों को गोली मार दी थी. इस फायरिंग में एक युवक इब्राहिम की मौत हो गई जिसके बाद पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. मौका मुआइना करने पहुंचे अजमेर रेंज के आईजी रूपेंद्र सिंह ने इसे रिवेंजफुल मर्डर अटैम्प्ट करार दिया है. तार 6 महीने पुराने आदर्श कापड़िया हत्याकांड से जुड़े हैं. सिंह ने ये भी कहा कि हमलावर की पहचान कर ली गई है. उनके घरों पर रेड भी डाली जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. इस बीच मारे गए इब्राहिम का पोस्टमार्टम हो चुका है. मामले में पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है.
2 को किया राउंडअप, हथियार बरामद-जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि घटना में शामिल दो युवकों को राउंडअप किया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देते समय जो हथियार और स्कूटी उपयोग में ली गई थी, उसको बरामद कर लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.
गौरतलब है सरेशाम बीच चौराहे हुई फायरिंग के बाद अजमेर संभाग के संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जिले मे इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है. इस बीच घटनास्थल का दौरा करने मध्यरात्रि को अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देते हुए इसे दो परिवारों के बीच की अदावत का भी अंजाम बताया.
हथियार और स्कूटी बरामद : पीसी में आईजी रूपेन्द्र ने बताया- फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने काछोला के पास से रघुवीर ऊर्फ कालू तापड़िया को हिरासत में लिया है. जबकि उसके साथ में एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है.पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना के दौरान काम में ली गई पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ली है.आईजी ने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है. उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
आईजी रूपेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि 10 मई रात को शास्त्री नगर में आदर्श तापडि़या की हत्या हुई थी। जिसको इस ताजा घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है और