राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या और लूट के मामले में जांगिड़ समाज का प्रदर्शन, आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल दिलवाने की मांग

भीलवाड़ा के करेड़ा गांव में जांगिड़ समाज के युवक की हत्या और लूट के विरोध में समाज के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध- प्रदर्शन किया.

जांगिड़ समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, People of Jangid community demonstrated, भीलवाड़ा के करेड़ा गांव में युवक की हत्या, Youth killed in Karera village of Bhilwara

By

Published : Oct 10, 2019, 4:16 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा गांव में हुई जांगिड़ समाज के युवक की हत्या और लूट के विरोध में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज विकास समिति के बैनर तले समाज को लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन दिया. जिसमें आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लूट का माल दिलवाने की मांग की.

हत्या और लूट के मामले में जांगिड़ समाज का प्रदर्शन

समिति के सचिव महावीर सुथार ने कहा कि 1 सितंबर को करेड़ा गांव के खनन व्यवसाई शंकरलाल सुथार की रावत समाज के कुछ लोगों ने घर पहुंच कर पिटाई की. इसके बाद उसके घर से लाखों रुपए की नकदी, जमीन के कागजात और सोना-चांदी के जेवरात लूट कर ले गए थे.

पढ़ेंः भीलवाड़ा पहुंचे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने विभाग के अधिकारियों की ली बैठक, राजस्व रिकॉर्ड को जल्द से जल्द ऑनलाइन करने के दिए निर्देश

इस मामले में करेड़ा थाना पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब भी कई आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इसके विरोध में गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. जिसमें मांग की है कि अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लूट का माल दिलवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details