राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा में 5 दिवसीय उद्योग मेले की शुरूआत, वाजिब दाम पर मिलेंगी आकर्षक चीजें

By

Published : Jan 10, 2023, 6:44 PM IST

भीलवाड़ा जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की ओर से आयोजित 5 दिवसीय उद्योग मेले की शुरूआत मंगलवार को नगर परिषद के चित्रकूट धाम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने वैदिक मंत्रोचार के बाद मौली बंधन खोलकर (Bhilwara Industry fair inaugurated) की. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि उद्योग मेले का आयोजन करने के पीछे उद्देश्य है कि लोग वाजिब दाम में खरीदारी कर सकें.

Bhilwara Industry fair inaugurated
भीलवाड़ा में 5 दिवसीय उद्योग मेले की शुरूआत, वाजिब दाम पर मिलेंगी आकर्षक चीजें

भीलवाड़ा. जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की ओर से नगर परिषद के चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय उद्योग मेले का आयोजन हो रहा है. उद्योग मेले की शुरूआत मंगलवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना के बाद मौली बंधन खोलकर (Bhilwara Industry fair inaugurated) की. मेले में वाजिब दाम पर कई तरह की सजावटी और अन्य वस्तुएं मिलेंगी.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना जैसी महामारी के चलते भीलवाड़ा महोत्सव व उद्योग मेले का आयोजन नहीं हो पाया. वर्तमान में कोरोना संक्रमण कम है और लोगों को उद्योगों की ओर बढ़ावा देने के साथ ही पौराणिक कल्चर को नई पीढ़ी के सामने रखने को लेकर उद्योग मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला भीलवाड़ा नगर परिषद के चित्रकूट धाम में आयोजन हो रहा है. इसमें विभिन्न उद्योगों से जुड़ी स्टालें लगाई गई हैं. इस मेले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की भी स्टाल लगाई (Raj Govt stall in Bhilwara Industry fair) है.

पढ़ें:भीलवाड़ा महोत्सव का पोस्टर विमोचन: कैलाश खेर और कुमार विश्वास होंगे मुख्य आकर्षण

राजस्थानी कल्चर के साथ हुई उद्योग मेले की शुरूआत: उद्योग मेले की शुरुआत के दौरान पंडित अशोक व्यास ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना करवाई. इसके बाद राजस्थानी कल्चर के साथ ही सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. वहीं परम्परागत ग्रामीण कल्चर में विभिन्न वेशभूषा पहने लोगों की झांकियां भी सजाई गई, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं. उद्योग मेले में सभी प्रकार के फैंसी स्टोर, उद्योग से जुड़ी स्टाल, इलेक्ट्रिक, कपड़ा, हार्डवेयर सहित सभी प्रकार की स्टाल लगाई गई (Various stalls in Bhilwara Industry fair 2023) हैं. इन स्टालों से वाजिब रेट में खरीदारी कर सकते हैं. मेले में खानपान की स्टाल भी लगाई गई है. उद्योग मेले के अतिरिक्त भीलवाड़ा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसके मुख्य आकर्षण सिंगर कैलाश खेर और कवि कुमार विश्वास होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details