भीलवाड़ा.जिले में अवैध व्यवसाय कांपलेक्स निर्माण पर गुरुवार को नगर परिषद ने फौरी कार्रवाई की. साथ ही इन अवैध निर्माण का निरीक्षण किया. बता दें, कुछ दिन पहले नगर परिषद सभागार में एक बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें अवैध निर्माण की लगातार शिकायतओं पर लगाम लगाने के लिए परिषद की ओर से अभियान चलाया गया है. जिसके तहत अवैध निर्माण कर कार्रवाई की जाएगी.
नगर परिषद सभापति ललिता समदानी ने कहा कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण की लगातार शिकायते मिलने के बाद और कंपलेक्स निर्माता की मनमर्जी के खिलाफ नगर परिषद की ओर अभियान चलाया गया है. जिसके ऐसे भवन और कंपलेक्स पर कार्रवाई की जा रही है, जो अवैध कब्जा कर बिना नक्शे के निर्माण कर रहे हैं.